Home उत्तराखंड वाह रे स्वास्थ्य विभागः डाक्टरों के ट्रांसफर से पहले ही लिस्ट सोशल...

वाह रे स्वास्थ्य विभागः डाक्टरों के ट्रांसफर से पहले ही लिस्ट सोशल मीडिया में आउट, देखिये पूरी लिस्ट

331
0

देहरादून। सोशल मीडिया में डाक्टरों के स्थानान्तरण आदेश की एक सूची वायरल हो रही है। इस सूची में डाक्टरों की वर्तमान तैनाती और नये तैनाती स्थल का जिक्र किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में उत्तराखण्ड शासन ने भले ही अभी कोई तबादला आदेश जारी ना किया हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग में ये सरकारी आदेश जमकर वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट की अभी तक किसी जिम्मेदार द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इससे पूरे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है।

चर्चा है कि कई बड़े चिकित्सक देहरादून हरिद्वार में पोस्टिंग पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे थे, लेकिन ऐसे कोई भी नाम वायरल लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहे हैं। वायरल इस सूची से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल भी तैर रहे हैं। देखिये पूरी सूची

Previous articleपासिंग आउट परेडः 341 जैटलमैन कैडेट्स बने भारतीय सेना का हिस्सा
Next articleराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा का बेहत्तर प्रदर्शनः डाॅ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here