सेलाकुई। दून पीजी एग्रीकल्चर कॉलेज, सेलाकुई देहरादून में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ० आर०आर० द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों को आजादी की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉलेज के बीएड, कृषि, प्रबंधन समेत विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, भाषण, और राष्ट्रभक्ति गीत के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्ति में देश के लिए शहीद होने वाले अमर सपूतों को याद किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं और कॉलेज परिवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए और इस देश के उत्थान के लिए तन-मन-धन से हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक आर०के० मिश्रा, कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ० रूप किशोर शर्मा, डॉ० नूतन पंत, बीएड संकाय की प्राचार्य डॉ० लतिका थपलियाल, विभागध्यक्ष डा० प्रदीप थापली, रजनी पंवार, अंजु सैनी, संजना रौतेला, कुंवर सिंह पुण्डीर, डॉ प्रीति सक्सेना समेत कॉलेज के समस्त फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
