नैनीताल। बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल परिसर में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने निजी कालेजों के चैयरमैन और प्रधानाचार्य की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में उच्च शिक्षा को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान निजी कालेजों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को भी रखा।
इस बैठक में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा० बहादुर सिंह बिष्ट, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डा० एन०के०जोशी और और सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।