देहरादून। प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाले गेस्ट टीचरों के मानदेय में सरकार बढ़ोतरी कर दी है। इसको लेकर सचिव राधिका झा ने गुरूवार को आदेश जारी किया। राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों को पहले पन्द्रह हजार रुपये मानदेय दिया जाता था। शासन की ओर से जारी नये आदेश के अनुसार उनके मानदेय बढ़ाकर पच्चीस हजार कर दिया गया है।
सरकार के तरफ से ऐसे समय में मानदेय बढ़ाया गया है जब अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में इन गेस्ट टीचरों की सेवायें खत्म किये जाने की खबरें भी चल रही हैं। गौरतलब है प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए गेस्ट टीचरों की ऐसे स्कूलों में तैनाती की गई है जहां विषय विशेष के पूर्णकालिक शिक्षक नहीं है।