Home उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब, कांग्रेसियों का स्थानीय जनता...

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब, कांग्रेसियों का स्थानीय जनता ने किया जोरदार स्वागत

606
0

हरिद्वार। शनिवार को उत्तराखण्ड कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया। परिवर्तन यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देख कांग्रेस नेता खासे उत्साहित हैं। परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का आगाज हरिद्वार में दूधादारी चौक से हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने हिस्सा लिया और पार्टी नेताओं को जोरदार स्वागत किया।

परिवर्तन यात्रा पहले दिन हर की पैड़ी, से लेकर ज्वालापुर, रानीपुर, बहादराबाद होते हुए रुड़की पहुंचेगी। दूसरे दिन रविवार की कांग्रेस की ये यात्रा मेवड़ से भगवानपुर, झबरेड़ा होते हुये मंगलौर तक और तीसरे दिन यानि सोमवार को ढंडेरा-लंढौरा-सुल्तानपुर- फेरूपुर होते हुये कनखल में शाम को यात्रा का समापन होगा।

विधानसभा 2022 में सत्ता में वापिसी के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, लिहाजा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है। यहां शनिवार को यहां बीएचईएल रानीपुर में सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभा को सम्बोधित भी किया।

उन्होंने कहा कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा का सत्ता परिवर्तन एक मात्र मकसद नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओ, माता-बहनों और प्रदेश की जनता के जीवन में परिवर्तन लाना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को चलते आज प्रदेश बेरोजगारी के मामले में देश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। रसोई गैस और पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है। भाजपा की जनआशीर्वाद रैली पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा किस मुंह से जनता से आशीर्वाद मांगने जा रही है।

कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत हरिद्वार की परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भी़ड़ को देखकर काफी उत्साहित है। हालांकि हरीश रावत इस पहले दिन की यात्रा में मौजूद नहीं है लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने उत्साह को जाहिर किया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि ‘वाह, बधाई उत्तराखंड-कांग्रेस, बधाई हरिद्वार के कांग्रेसजन।

हमारी परिवर्तन यात्रा के, दूसरे चरण के शानदार आगाज/शुरुआत के लिये। कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक है, हर की पैड़ी से लेकर के ज्वालापुर, रानीपुर, बहादराबाद होते हुये पहले दिन रुड़की तक। एक शानदार हरिद्वार की परिक्रमा और मैं इस परिवर्तन-यात्रा में चाहकर भी सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूँ।

अभी-२ पार्टी का निर्देश मिला है कि मैं पंजाब को प्रस्थान करूं। मैं क्षमा चाहता हूंँ। Indian National Congress  Uttarakhand के अध्यक्ष जी व हरिद्वार के कांग्रेसजनों से कि मैं उनके सानिध्य से वंचित हो पा रहा हूंँ। स्वागत करता हूंँ अपनी #AICC की टीम का, श्री Devender Yadav जी और उनके सहयोगियों का कि उनकी वजह से हमारी यात्रा में चार चांद लगे।

Previous articleमुख्य सचिव ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
Next articleऋषिकेश: जन आशीर्वाद रैली के मंच से सीएम धामी की घोषणा, श्यामपुर फाटक पर बनाया जाएगा ओवरब्रिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here