Home Breaking News IMA में फैला कोरोना:अफसर, जवान और कैडेट संक्रमित

IMA में फैला कोरोना:अफसर, जवान और कैडेट संक्रमित

641
0

देहारादून, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में विगत एक हफ्ते में कोरोना के 112 मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में आईएमए कैडेट, अफसर और सेना के जवान शामिल हैं,लेकिन सुकून की बात यह है कि संक्रमितों के ठीक होने में भी तेजी आई है। अपने घरों से वापस नौकरी मे लौटे सेना के जवानों और कैडेट्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। पिछले हफ्ते एक साथ 88 कोरोना संक्रमित यहां मिले थे।

इसके ही अगले दिन 24 और मामले आए गए।जिससे अकादमी में संक्रमितों की संख्या 112 तक पहुंच गई। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आईएमए में सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही निगरानी पर खास ध्यान दिया गया। आईएमए प्रशासन की ओर से बेहतर तरीके से कोरोना संक्रमण को काबू करने के प्रयास किए गए। यही वजह है कि पिछले दो दिन में अकादमी में संक्रमण का नया मामला नहीं आया है।

भारतीय सैन्य अकादमी में एक साथ  इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित आने के बाद सेना और आईएमए प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। संक्रमितों के इलाज के लिए आईएमए में ही कोविड सेंटर बनाया गया है। यहां असैनिक कर्मचारियों और दूसरे सैन्य कर्मचारियों की आवाजाही भी सीमित कर दी गई।

Next articleटाटा समूह ने पेश किया देश का पहला CRISPR COVID-19 Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here