देहरादून। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनता को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० यू०एस०रावत की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरस्त बनाने को लेकर मंत्रणा की गई। इस बैठक में जनसाधारण को विभिन्न क्षेत्रों में उचित एवं सुविधाजनक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु मंथन किया गया। इसके साथ ही टेलीमेडिसन का संचालन करने और घरों से सैंपल कलेक्शन पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में कुलाधिपति के सलाहकार एवं प्रमुख न्यूरो सर्जन डॉक्टर दीवान , चिकित्सा अधीक्षक, इन्द्रेश अस्पताल, संकाय प्रमुख, मेडिकल कालेज ,अपर चिकित्सा अधीक्षक, कुलसचिव, प्रमुख वित्त अधिकारी, मुख्य नियंता, नर्स सुपरिटेण्डेट, एचआर प्रमुख, आईटी प्रमुख, सीनियर पीआरओ, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आदि लोगों ने सहभागिता की। आशा है आने वाले समय में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।
