देहरादून। उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर भाजपा संगठन की अहम बैठक हुई। यह बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चुनाव के दौरान भितरघात और आगामी रणनीतियों को लेकर मंथन मंथन हुआ। प्रदेश में चम्पावत उप चुनाव से पहले भाजपा संगठन की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर से संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहे। उत्तराखंड भाजपा संगठन को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में सबसे अहम विषय चुनाव के दौरान तमाम नेताओं पर लगे भीतरघात के आरोपों को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया।