Home उत्तराखंड बिजली कटौती को लेकर महिला कांग्रेस का ऊर्जा भवन में प्रदर्शन

बिजली कटौती को लेकर महिला कांग्रेस का ऊर्जा भवन में प्रदर्शन

67
0

देहरादून। उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में मंगलवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बल्लीवाला चौक स्थित ऊर्जा भवन में प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने सरकार और ऊर्जा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बिजली कटौती को लेकर यूपीसीएल के एमडी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वादा खिलाफी कर आम जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि कर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है। अब बिजली और पानी जैसी आवश्यक दैनिक उपभोग की चीजों की दरों में भी बढ़ोत्तरी की गई है।

ज्योति रौतेला ने कहा कि गर्मियों का मौसम है और ऊर्जा विभाग बिजली कटौती करने में लगा है। उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है, लेकिन आज स्थिति ये है कि एक तरफ बिजली महंगी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ बिजली की कटौती भी लगातार की जा रही है। उन्होंने सरकार से बिजली कटौती न किए जाने की मांग की है।

Previous articleउत्तराखण्ड मुक्त विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 15 मई को, ये रहेंगे परीक्षा केन्द्र
Next articleउत्तराखण्डः यात्रा रूट वाले अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की होगी तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here