जसपुर। अध्यक्ष राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जसपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने इस शिविर का रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर दर्जा मंत्री कैलाश पंत ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए बहुउद्देशीय शिविरों का अवलोकन भी किया। दर्जा मंत्री कैलाश पंत ने महालक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को किट भी प्रदान किये।
सेवा सुशासन और विकास की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कैलाश पंत ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, और इस दिशा में बीते तीन वर्षों में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बना, जिससे प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। इसके अलावा, सख्त भू-कानून भी जनभावनाओं के अनुरूप लागू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया, जो राज्य की खेल क्षमताओं को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तराखंड को सर्वाेच्च स्थान मिला है। सरकार के प्रयासों से राज्य में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत घटी है और स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं।
