Home उत्तराखंड कुम्भ की समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ ने अफसरों को दी ये...

कुम्भ की समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ ने अफसरों को दी ये हिदायत

464
0
कुम्भ की समीक्षा बैठक लेते सीएम तीरथ सिंह रावत और मौजूद अधिकारी

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत शासन के उच्चाधिकारियों के साथ कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सुखद संदेश लेकर जाए, यह हम सबका दायित्व है। इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं समयबद्धता के साथ कुम्भ की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराएं। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में कोविड के नियमों के अनुपालन के साथ अधिक से अधिक श्रद्धालु इसमें शामिल हों, यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कुम्भ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, कुम्भ क्षेत्र की बेहतर सफाई, शंकराचार्यों एवं अखाड़ों को भूमि उपलब्ध कराने और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन, आर०के० सुधांशु, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, सौजन्या, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, महानिदेशक सूचना डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार, देहरादून, टिहरी एवं पौड़ी भी उपस्थित रहे।

Previous articleसीएम तीरथ ने घोषित की टीम इलेवन, ये बने मंत्री
Next articleद बर्निंग ट्रेनः बीहड़ जगल में ट्रेन ने पकड़ी आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here