Home उत्तराखंड नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में साफ्ट स्किल डेवलमेंट पर सात दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम...

नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में साफ्ट स्किल डेवलमेंट पर सात दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

134
0
#image_title

नरेन्द्रनगर। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम नांदी फाउंडेशन’ के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग सेल धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के लिए सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का आगाज कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान, नांदी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा, करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ सपना कश्यप ,डॉक्टर संजय महर एवं कालेज प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने अपने स्वागत भाषण से किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। करिअर काउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ सपना कश्यप ने मास्टर ट्रेनर शर्मा के सम्मान में कालेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने उद्घाटन भाषण में प्राचार्य ने छात्राओ को आगामी 7 दिन प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे कई प्रशिक्षणार्थियों में आवश्यक परिवर्तन संभव हो सकगे।

नांदी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रशिक्षणार्थियों के सम्मुख रखी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु साक्षात्कार की तैयारी ,समूह वार्ता ,जीवन कौशल, दबाव प्रबंधन ,सॉफ्ट स्किल, समय प्रबंधन, क्रिटिकल थिंकिंग, समस्या समाधान, परियोजना प्रस्तुतीकरण तथा संचार कौशल की बारीकियां सीखने पर केंद्रित रहेगी, जिससे युवा जीवन में अपने लिए अवसरों को सृजित कर सकें।

इस अवसर पर छात्रा प्रशिक्षणार्थी के अलावा कॉलेज प्राध्यापक डॉ शैलजा रावत डॉ हिमांशु जोशी डॉ चंदा नौटियाल, डॉ नताशा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ जितेंद्र नौटियाल, डॉ राकेश कुमार नौटियाल, डॉक्टर देवेंद्र कुमार एवं कॉलेज मीडिया समिति के सदस्य डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं अन्य प्राध्यापक गण कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय महर ने बड़े रोचक तरीके से ‘सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट’ की बारीकियां समझा कर किया। छायांकन में पत्रकारिता विभाग के विशाल त्यागी का विशेष सहयोग रहा।

Previous articleविकास की एक नई इबारत लिख रही है प्रदेश सरकारः सतपाल महाराज
Next articleअपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से मिले पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here