नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य विभाग के द्वारा नवाचार क्लब के अंतर्गत सौर योजना की जानकारी प्रदान करने हेतु नरेंद्र नगर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर श्री बद्रीश द्विवेदी ने जानकारी दी कि अभी तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नरेंद्र नगर के द्वारा लगभग 15 प्रोजेक्ट को लोन दिया गया है। इसमें लोन अधिकारी श्रीमती स्वाति ने छात्र छात्राओं को लोन के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पंजाब नेशनल बैंक नरेंद्र नगर के शाखा प्रबंधक बिलाल अहमद ने जानकारी दी अभी तक बैंक के द्वारा लगभग 11 प्रोजेक्ट को लोन दिया गया है। आगे भी लोन की प्रक्रिया अभी तक जारी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लोन के लिए आवश्यक आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझाया। इस अवसर पर उरेडा विभाग नरेंद्र नगर के जूनियर इंजीनियर श्री अमित आर्य एवं पंकज पुंडीर ने जानकारी दी है अभी तक ₹24 रूप टॉप योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। 15 कमर्शियल योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। नवाचार क्लब के संयोजक एवं वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में एक शैक्षिक भ्रमण बीकॉम 6जी सेम के छात्र-छात्राओं का ऋषिकेश में आगामी 30 अप्रैल को जाएगा। यह कार्यक्रम डॉ नताशा के निर्देशन में किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विशाल, सक्षम जैन, आंचल,मानसी रावत, मुस्कान प्रसाद, आदित्य बंसल, रोनित कश्यप आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
