Home उत्तराखंड स्कूलों में शुरूआती सैन्य प्रशिक्षण कराया जाना जरूरीः राज्यपाल

स्कूलों में शुरूआती सैन्य प्रशिक्षण कराया जाना जरूरीः राज्यपाल

59
0

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने नई दिल्ली में सैनिक संस्था के नेशनल वेनगार्ड के पहले शिखर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था राष्ट्रीय एकता और चरित्र निर्माण के लिए हर नागरिक के मन में राष्ट्र प्रथम का भाव जगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संस्था में वेनगार्ड के सदस्यों का महत्वपूर्ण स्थान है। वेनगार्ड के सदस्य नेतृत्व, चिंतन और विचारों से संगठन और समाज का मार्ग प्रशस्त करते हैं। नेशनल वेनगार्ड का प्रत्येक सदस्य उच्च क्षमतावान, कर्तव्यनिष्ठ, प्रशिक्षित, अनुशासित व ईमानदारी के प्रतीक समाज के लिए प्रेरणा और आदर्श हैं।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता और चरित्र निर्माण के लिए आवश्यक विषयों को उठाया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में जिस स्तर पर देश के युवा भाग ले रहे हैं, आने वाले समय में उसके सुखद परिणाम दिखाई देंगे।

उन्होंने समान नागरिक आचार संहिता, परिपत्र, अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों, प्रारम्भिक सैन्य प्रशिक्षण जैसे विषयों पर कहा कि जिस बच्चे को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण मिलेगा वह राष्ट्रीय अस्मिताएं, देश प्रेम, कर्तव्यपरायणता की भावना से पूर्ण होगा।

स्कूलों में प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण कराया जाना जरूरी है। यह राष्ट्र की मजबूत नींव के लिए बहुत जरूरी है। शिखर सम्मेलन में वेनगार्ड के कई सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी सहित पदाधिकारीगण आदि उपस्थित है।

Previous articleमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम पेक्स के कम्प्यूटीकरण का किया लोकार्पण
Next articleउत्तराखण्डः CM पुष्कर धामी ने ‘हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here