Home उत्तराखंड लावारिस हालत में मिली जख्मी गाय को पहुंचाया कांजी हाउस

लावारिस हालत में मिली जख्मी गाय को पहुंचाया कांजी हाउस

336
0

देहरादून। देहरादून यमुना कालोनी वार्ड के प्रकाशनगर कालोनी में गुरूवार को बीमार हालत में एक गाय मिली। नजदीक ही दून पीजी पैरामैडिकल के कर्मचारियों ने जब इस गाय को बीमार हालत में देखा तो उन्होंने इस गाय के मालिक की पूछताछ की। लेकिन आस-पास काफी पूछताछ करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

वहां से गुजर रहे आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने इसकी खबर नगर निगम की टीम को दी। जिसके बाद नगर निगम के टीम मौके पर पहुंची और बीमार गाय को कांजी हाउस ले गई। वहां मौजूद जागरूक नागरिक अरविंद पंत ने बताया की गाय बीमार हालत में थी। उसके थनों पर बड़ा जख्म बना हुआ था। ऐसा मालूम होता है इसके मालिक ने बीमार होने के बाद उसे सड़कों पर आवारा छोड़ दिया।

Previous articleपूर्व ब्लाक प्रमुख की मलेथा में जनसभा, कहा-स्थानीय प्रतिनिधि ही कर सकता है क्षेत्र का विकास
Next articleशुद्ध आहार ही स्वस्थ जीवन का आधारः डॉ० धनसिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here