देहरादून। मंगलवार को 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दून पीजी कॉलेज देहरादून के शिक्षा (बीएड) विभाग ने योगा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कालेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया है।
कालेज के निदेशक संजय चौधरी ने मौजूद छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
कालेज की प्राचार्य डा० लतिका थपलियाल ने कहा कि योग से संपूर्ण शरीर की दिशा एवं दशा बदलती है साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। उन्होंने कहा आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया है उनकी शक्ति एवं सफलता के पीछे योग एवं ध्यान है।
इस दौरान कालेज के प्राध्यापक, डा० प्रदीप थापली, कुंवर पुण्डीर, रजनी पंवार, संजना रौतेला, अंजू सैनी, कुलदीप सेनवाल समेत बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।