देहरादून। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे। शनिवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। उपराष्ट्रपति के लिए छह अगस्त को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ राजग के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे। धनखड़ एक साधारण किसान परिवार से आते है। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने राजस्थान के झंुझनू जिले के एक गांव में जन्म लिया और गांव में ही आरम्भिक शिक्षा प्राप्त की। एलएलबी की उपाधि हासिल करके राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत की।
