हल्द्वानी। दलित उत्पीड़न के खिलाफ शिल्पकार चेतना मंच, डॉ अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन, भाकपा (माले), किसान महासभा, भीम आर्मी द्वारा संयुक्त रुप से उप जिलाधिकारी हल्द्वानी पर प्रदर्शन किया। और दोषियों को सजा देने की मांग की। गौरतलब है कि ग्राम थला तड़ियाल, विकास खण्ड सल्ट, जिला अल्मोड़ा में बीती 2 मई को गांव के निवासी विक्रम कुमार को वहां के सवर्णाे द्वारा बारात की घोड़ी से जबरन उतारने का प्रयास किया गया। यही नहीं घोड़ी से न उतरने पर कफल्टा कांड की तरह सभी बारातियों को जिन्दा जला देने की धमकी दी गयी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखण्ड में दलित उत्पीड़न की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है। लेकिन भाजपा की राज्य सरकार इन घटनाओं के प्रति उदासीन बनी हुई है। इस घटना और राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ शिल्पकार चेतना मंच, डॉ अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन, भाकपा (माले), किसान महासभा, भीम आर्मी द्वारा संयुक्त रुप से उप जिलाधिकारी हल्द्वानी पर प्रदर्शन करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की गई। साथ ही राजनीतिक संरक्षण में हो रहे जातीय उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गई।