Home उत्तराखंड जर्जर हालत में कोटि ढूंढसिर का जूनियर हाईस्कूल, जान जोखिम में डाल...

जर्जर हालत में कोटि ढूंढसिर का जूनियर हाईस्कूल, जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे है बच्चे

143
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव कोटि ढूंढसिर के जूनियर हाईस्कूल कोटि अपनी बदहाली का रोना रो रहा है। विद्यालय भवन जर्जर हालत में है। विद्यालय की छत के पानी टपक रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष में पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। विद्यालय में कोटि डूंगरा ग्राम सभा के 21 छात्र छात्रायें अध्ययनरत है। स्कूल में 4 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्य कर रही है।

ग्राम प्रधान पिंकी देवी का कहना है कि 2021-22 से विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के संबंध में लगातर पत्राचार किया जा रहा है किंतु कोई उचित कार्यवाही नही हो रही है। विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि ग्राम प्रधान व एसएमसी द्वारा शासन को पत्राचार किए जा चुके हैं किंतु कोई उचित कार्यवाही शुरू नही हो पाई है।

ग्रामीण उपेंद्र कुमार व नरेश उनियाल ने बताया कि वे अपने बच्चो की जान जोखिम में डालकर विद्यालय भेज रहे हैं। विद्यालय पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गया है यदि सरकार कोई उचित कार्यवाही नही करती है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Previous articleसर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी की पहचान को बरकरार रख भाजपा बनायेगी रिकार्ड: सिन्हा
Next articleसालों से अधर में लटका है प्रस्तावित सनगांव-नाईकलां मोटर मार्ग का कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here