Home उत्तराखंड कैलाश पंत ने राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड के अध्यक्ष का संभाला...

कैलाश पंत ने राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड के अध्यक्ष का संभाला कार्यभार

1049
0

देहरादून। नव नियुक्त उत्तराखंड राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने गुरुवार को संविदा श्रम बोर्ड कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष कैलाश पंत ने संगठन और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बोर्ड आने वाले समय में संविदा कार्मिकों के हितों के लिए उनके वेतन संबंधी, चिकित्सा संबंधी, कर्मचारियों के लिए उचित पानी की व्यवस्था, महिला कार्मिकों की सुरक्षा के लिए कार्य करेगी।

राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड कार्यालय में कंपनियों में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करती है। कंपनियों में उनके हितों, उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए उनकी चिकित्सा संबंधी हितों, उनके वेतन संबंधी लाभों को प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार को परामर्श देती है।

कैलाश पंत अल्मोड़ा जिले के ग्राम सिरमोली के रहने वाले हैं। वह बचपन से ही संघ के स्वयंसेवक रहे हैं। 18 साल की उम्र में संघ के प्रचारक बन गए। हिमाचल और यूपी के कई हिस्सों में उन्होंने दायित्व का निर्वहन किया। भाजपा के 2002 में संगठन मंत्री बने। रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र रावत सरकार में दायित्वधारी रहे हैं। वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं।

Previous articleमेगा रक्तदान शिविर 1 अक्टूबर को, 700 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य: त्रिवेंद्र
Next articleस्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने परखी पौड़ी जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here