Home उत्तराखंड कर्मवीरः सीएम त्रिवेन्द्र रावत का आइसोलेशन पीरियड खत्म, कोरोना को हराकर काम...

कर्मवीरः सीएम त्रिवेन्द्र रावत का आइसोलेशन पीरियड खत्म, कोरोना को हराकर काम पर लौटे

361
0
दिल्ली आवास में आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद फाइलों का निस्तारण करते सीएम त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद दिल्ली आवास में कामकाज करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आज दिल्ली स्थित आवास में सरकारी फाइलों को निस्तारण शुरू कर दिया है। सीएम रावत अब स्वस्थ्य हैं। एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद डाक्टरों ने उन्हें कुछ दिन होम आइसोलेशन की सलाह दी थी। मंगलवार को उनका होम आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है। काम में विश्वास करने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को कोरोना जैसी घातक बीमारी भी कर्तव्य पथ से नहीं डिगा पाई।

बता दे कि सीएम त्रिवेन्द्र रावत 18 दिसम्बर को कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे। वे होम आइसोलेशन में रहकर ही कामकाज संभाल रहे थे। उन्होंने वर्चअल माध्यम से विधान सभा सत्र में भी भाग लिया। 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री को हल्के बुखार की शिकायत हुई। जिसको लेकर वह दून अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गये। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके चेस्ट में मामूली संक्रमण मिला। जिसके बाद दून अस्तपताल के चिकित्सकों के सलाह पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत दिल्ली एम्स में भर्ती हुए। एम्स में स्वास्थ्य लाभ के बाद डाक्टरों ने उन्हें 2 जनवरी को डिस्चार्ज किया। और उन्हें कुछ दिन होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी थी। मंगलवार को उनका आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है। लिहाजा उन्होंने मंगलवार से ही कामकाज करना शुरू कर दिया है। अपना आइसोलेशन पीरियड खत्म करने के बाद आज दिल्ली स्थित आवास में फाइलों का निस्तारण करना शुरू कर दिया है।

Previous articleसुखद खबरः उत्तराखंड में शून्य की ओर है धात्री माताओं की जान का जोखिम
Next articleजायका के जरिये मिलेगा स्थानीय लोगों को रोजगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here