टिहरी। वाटर स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर इंस्टिट्यूट कोटी कॉलोनी में प्रथम क्याकिंग कोर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमे उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के 20 सदस्य प्रशिक्षणार्थी शामिल होने जा रहे है। इन प्रशिक्षणार्थियों में 11 पुरुषों सहित 09 महिलाएं भी शामिल है। 12 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम तीन उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का एडवांस क्याकिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनपद सहित उत्तराखंड के युवाओं के लिए जल क्रीड़ा एवं साहसिक खेलो संबंधित प्रशिक्षण आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के ऑफिसर कमांडिंग बलविंदर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, उपनिरीक्षक शम्भू प्रसाद, आईटीबीपी के क्याकिंग प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।