Home उत्तराखंड केदार एकादश ने जीता जनपदीय सीनियर लीग का फाइनल

केदार एकादश ने जीता जनपदीय सीनियर लीग का फाइनल

23
0

देहरादून। गुरूवार को कुआंवाला क्रिकेट मैदान देहरादून में रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन की जनपदीय सीनियर लीग का फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच केदार एकादश तथा मदमहेश्वर एकादश के मध्य हुआ।

केदारनाथ एकादश ने टॉस जीकर मदमहेश्वर एकादश को वेटिंग के लिए आमंत्रित किया। मदमहेश्वर एकादश ने बल्लेबाजी कर कुल 116 रन बनाये। जिसमें आयुश चमोला ने 26 रन और प्रियांशु कठैत ने 19, प्रियांशु रावत ने 32 रन का योगदान दिया। गेंदबाज आयुश ने 4 सक्षम ने एक और सिद्धाथ ने 3 विकेट लिये।

केदार एकादश ने 16 ओवर में 117 का लक्ष्य हासिल कर लीग चैम्पियन का खिताफ जीता। केदार एकादश की ओर से प्रियांशु ने 65 नाबाद, प्रतीक ने 42 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ मैच आयुश देवरानी, बेस्ट बैट्समैन आयुश चमोला, सीरीज आदित्य सेमवाल का खिताब हासिल किया।

श्री महिम शर्मा सीएयू कोषाध्य, मानस मेगवाल ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Previous articleभाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने राजपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here