कीर्तिनगर। कीर्तिनगर में महर्षि बाल्मीकि की जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी व अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत कीर्तिनगर की अध्यक्ष कैलाशी जाखी रहे।
उपस्थित सदस्यो मे कवि जयकृष्ण पैनुली ने भगवान बाल्मीकि के जीवन पर विस्तृत चर्चा की। विधायक कंडारी ने बताया की महर्षि बाल्मीकि जी का जीवन तप त्याग और लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने सम्पूर्ण रामायण की रचना करके रामचंद्र जी के आदर्श जीवन का परिचय दिया। श्री कंडारी ने सनातन धर्म के महत्व से भी अवगत कराया।
उन्होंने देव प्रयाग विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए वचनबद्ध है। उनके द्वारा कीर्तिनगर मे किये जा रहे विकास कार्यों निर्माणाधीन पार्किंग, पेयजल आदि की चर्चा भी की। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, कीर्तिनगर बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अशोक, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुंवर, डॉ राकेश मैठानी, सभासद कुमाई, दीवान बिष्ट, अधिवक्ता चंद्रभानु तिवारी आदि मौजूद रहे।