Home उत्तराखंड कीर्तिनगरः गांव कपरौली में शहीद मूर्ति सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

कीर्तिनगरः गांव कपरौली में शहीद मूर्ति सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

259
0
#image_title

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। विकास खण्ड कीर्तिनगर के राजस्व गांव कपरोली कड़ाकोट में भारत पाकिस्तान 1971 में शहीद मूर्ति सिंह शंकरवाण की मूर्ति का अनावरण ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर सोबन सिंह पंवार ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज कपरौली की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति के साथ हुआ। 1971में शहीद मूर्ति सिंह वतन के लिए शहीद हुई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कपरोली सुनील कुमार ने की।

इस मौके पर सुनील कुमार ने कहा कि 1971 में भारत-पाक युद्ध में मां भारती के लाल मूर्ति सिंह ने देश के रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को हिदुंस्तान याद रखेगा। सुनील कुमार ने बताया कि पंचायत कपरोली से लगभग 60 से अधिक सैनिक देश सेवा में है ये गांव के लिए गर्व की बात है।

मंच संचालन दिनेश सिंह ने किया। उन्होने शहीद मूर्ति सिंह की शहादत को नमन करते हुए उनके जीवन पर आधारित सूक्ष्म प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह ने कहा कि अमर शहीद सूर्य और चंद्रमा की तरह हमेशा चमकते हैं। वीर शहीद मूर्ति सिंह के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके पद चिहनो पर चलकर मातृभूमि की सेवा अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं।

इस अवसर पर लोक गायक रोशन लाल, दीपक और उनकी टीम सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि सोबन सिंह पंवार, जिला सैनिक कल्याण, कीर्ति नगर टिहरी प्रतिनिधि कुंवर नेगी,, खंड शिक्षा अधिकारी डा वाई एस नेगी, प्रधानाचार्य उमेश सिंह रावत, तहसीलदार सुनील राज, जिला पंचायत सदस्य खोला दुर्गा रावत, ग्राम प्रधान कपरोली सुनील कुमार, सुभागा देवी, गंभीर सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व सैनिक केशर सिंह, जोत सिंह, हुकम सिंह समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous articleस्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश
Next articleस्वास्थ्य मंत्री की पहल पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 368 कार्मिकों की वेतनवृद्धि के आदेश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here