देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा वैश्विक महामारी में भी निरंतर सेवा कार्य जारी रहा जिसके आज 28 दिनों बाद परिषद की रसोई का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी व सेवा कार्य की सराहना किया।
जिसमें प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि डीबीएस पीजी कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 28 दिनों से परिषद की रसोई में जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट बना कर, गांधी शताब्दी, दून हॉस्पिटल में मरीजों व परिजनों को और घण्टाघर व शहर के अन्य स्थानों पर जाकर जरुरतमन्दो को वितरित किये जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 6928 भोजन पैकिट वितरित किये चुके हैं,
अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद आगे भी इसी प्रकार से हर सम्भव सेवा कार्य करते रहेंगे हैं। देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं ष्परिषद की पाठशाला भी 3 स्थानों पर संचालित की जा रही हैं व मिशन आरोग्य के तहत थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच की जा रही है जिसके साथ विद्यार्थी परिषद द्वारा परिषद की पाठशाला भी संचालित की जा रही हैं जिसमे परिषद कार्यकर्ता गाँवों में शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
समापन कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जितेंद्र रावत, डीबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ पी सी पाण्डे, प्रान्त कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, जिला प्रमुख डॉ विजय बहुगुणा, विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, जिला संयोजक ऋषभ रावत, गढ़वाल छात्रा प्रमुख तान्या वालिया, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विस्तारक कैलाश बिष्ट, मृदुल भट्ट, विपिन भट्ट, प्रांजल नेगी, मनीष राय, गौरव तोमर, दयाल बिष्ट, विपिन भट्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं।