देहरादून। क्षत्रिय करणी सेना ने भाजपा के पक्ष में वोट ना करने की अपील की है। क्षेत्रीय सेना के महामंत्री का कहना है कि भाजपा ने राजपूतों की पगड़ी उछालने का कुत्सित काम कर रही है। देहरादून में प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय करणी सेना के महामंत्री कुंवर दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने कुछ समय से ऐसा बयान और फैसला लिये हैं जिससे राजपूत समाज आहत है।
उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से राजपूत पहले भाजपा का समर्थन था। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को ऐसा लगता है कि राजपूत उनके गुलाम है तो ये भाजपा की बड़ी भूल है। सवाल करते हुए कहा कि देश के राजपूत जानना चाहते है कि भाजपा की ऐसाी क्या मजबूरी है जो विभिन्न तरीकों से राजपूतों को नीचा दिखा रही है या उन्हे अनदेखा कर रही है।
कुंवर दिलीप ने कहा कि राजपूतों ने दिल खोल कर तन-मन-धन से 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया। जिसका नतीजा ये रहा की भाजपा सत्ता में आ सकी । 2019 लोकसभा चुनाव में भी राजपूतों ने बीजेपी का समर्थन किया। राजपूतों ने सरकार से कभी कोई अनैतिक या अनावश्यक मांग नही की। देश का राजपूत जानना चाहता है कि फिर क्यों बीजेपी राजपूत विरोधी हो गई है ?
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपला ने राजपूतों पर एक बहुत ही घटिया बयान दिया जिससे पूरे राजपूत समाज में रोष है। बीजेपी ने पुरषोत्तम रूपला पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें स्टार प्रचारक बनाया। राजस्थान और गुजरात में राजपूतों ने पुरषोत्तम रूपला के बयान के बिरोध में बड़ी-बड़ी सभाएं की लेकिन बीजेपी के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी।
उन्होंने कहा कि रुपला पर कोई कार्यवाही करने के बजाय प्रदर्शन कर रही हमारी माताओं और बहिनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हे अपमानित करने का कार्य किया ।
केन्द्रीय मंत्री रुपला के बयान के विरोध में जब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज सिंह शेखावत ने भाजपा कार्यालय को घेरने का आव्हान किया तो उन्हें गुजरात की भाजपा सरकार ने पुलिस द्वारा जबरदस्ती गिरफ्तार किया और उनकी पगड़ी को सर से गिराने का बहुत ही अनैतिक कार्य किया। देश भर का राजपूत समाज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पगड़ी को गिराने से बहुत अधिक रोष में है।
कुंवर दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ भाजपा नेता अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं दूसरी ओर भाजपा देश भर में राजपूतों को राजनीति से हटाने का षड़यंत्र भी कर रही है। अलग-अलग राज्यों म ें जनरल वी0के0सिंह सहित अनेकों राजपूत नेताओं के टिकट काट दिए गये हैं। इसके अलावा योग्य राजपूत नेताओं को टिकट भी नहीं दिए गये हैं।
उन्होंने चेतानवनी देते हुए कहा कि करणी सेना भारतीय जनता पार्टी को अ ंतिम बार चेतावनी देती है कि यदि पुरषोत्तम रूपला का टिकट नही काटा गया और जिन राजपूत नेताओं के टिकट काटे गये हैं उन्ह े फिर से टिकट नही दिये गये तो देश का पूरा राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगा और राजपूत का बच्चा-बच्चा भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य करेगा।