देहरादून। राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत बोर्ड की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली मर्तबा कुमाऊं दौरे पर हैं। अपने दौरे की शुरूआत उन्होंने काशीपुर से की जहां उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की।
काशीपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं उनका जोरदार अभिनंदन किया। इसके बाद वे रामनगर के लिए रवाना हुए जहां वे रामनगर में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया। अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को वे भतरौजखान पहुंचेंगे जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे। यहां वे अपने पैतृक गावं सिरमौली में रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार को अध्यक्ष कैलाश पंत भिकिययासैण के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के चर्चा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बुधवार यानि 1 नवम्बर को रानीखेत, भतरौजखान में पार्टी कार्यकर्ताओं चर्चा बैठक में हिस्सा लेंगे। दो दिसम्बर को श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष हल्द्वानी और बाजपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सम्पर्क अभियान पर रहेंगे।