Home उत्तराखंड 1008.35 लाख की लागत से लच्छीवाला नेचर पार्क का होगा पुनर्निमाण।

1008.35 लाख की लागत से लच्छीवाला नेचर पार्क का होगा पुनर्निमाण।

352
0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निमाण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस नेचर पार्क का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा जिस पर 1008.35 लाख का व्यय आगणित है। इसके लिये कैम्पा मद में भी एक करोड़ की धनराशि प्रविधानित है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र चौबटाखाल के विकासखण्ड एकेश्वर में पाटीसैंण तछवाड़ एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिये 306.42 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत कोट से चौठारा होते हुए हुन्ण तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 28.04 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विकास खण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत मोलखण्डी अकरी तथा मोलखण्डी सकरी हेतु मोटर मार्ग नव निर्माण हेतु भी मुख्यमंत्री द्वारा 17.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Previous articleसीएम रावत ने बागेश्वर में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की बैठक।
Next articleCORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 359 नये कोरोना केस, 984 लोगों की हो चुकी मृत्यु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here