Home उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधासभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधासभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट

60
0
विधानसभा स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी से शिष्टाचार भेंट करते नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

देहरादून। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल नें उत्तराखण्ड विधानसभा ऋतु खण्डूडी ने शिष्टाचार भेंट की। यशपाल आर्य ने कहा कि सदन के सफल संचालन एवं रचनात्मक कार्य के लिए वह सदा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि बतौर स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी सदन में पक्ष और विपक्ष को समान अवसर प्रदान करेंगी और सदन में प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर देंगी। साथ अपेक्षा की विधान सभा स्पीकर सदन में विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण करेंगी।

उन्होंने स्पीकर ऋतु खण्डूडी को भरोसा दिलाया की विपक्ष विधानसभा के कामकाज में सकारात्मक योगदान देंगे। अपेक्षा की कि वह विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण करेंगी। वहीं स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने नेता प्रतिपक्ष के पद भार ग्रहण करने पर यशपाल आर्य को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई की नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यशपाल आर्य आने वाले विधान सभा सत्रों में सदन संचालन में सहयोग करेंगे।

Previous articleकैनन इण्डिया ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों को सिखाये फोटोग्राफी के गुर
Next articleगर्मियों में देवप्रयाग क्षेत्र में नहीं रहेगी पानी की किल्लत, मुसाफिरों को भी मिलेगा शुद्ध पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here