सहिया। सोमवार को सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातक महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं वाचनालय का शुभारम्भ सीबीएसई में संयुक्त सचिव रणवीर सिंह तोमर और प्रख्यात साहित्यकार श्रीचंद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस पुस्तकालय को जयराम सिंह मेमोरियल एवं नारी उत्थान समिति के सहयोग से सुसज्जित किया गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू गुप्ता ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं को छात्र छात्राओं में साझा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणवीर सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए अधिक से अधिक समय अध्ययन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि यह महाविद्यालय बेहतर शिक्षा देने के साथ साथ पलायन रोकने का भी काम कर रहा है। यहां अध्ययनरत 450 से अधिक छात्र-छात्राओं से यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।
महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने रणवीर सिंह तोमर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के वर्तमान सत्र में हो रहे निशुल्क प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निश्चित थी लेकिन लगातार अभिभावकों की मांग को देखते हुए निशुल्क प्रवेश की तिथि 20 अक्टूबर, 2021 तक विस्तारित की जाती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक दीपक बहुगुणा, सहायक अध्यापिका प्रियंका चौहान, मनोजा चौहान, गम्भीर सिंह चौहान, सुरेश चौहान, प्रियंका तोमर, किरण चौहान, रितेश चौहान, रीतिका चौहान, सुनीता, गीता आदि उपस्थित रहे।