गैरसैंण। दिवालीखाल में विभिन्न संगठनों द्वारा कि गये प्रदर्शन के मामले में सरकार ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को दिवालीखाल में हुए प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी जख्मी हो गये थे। चमोली जिले की डीएम स्वाति ए० भदौरिया ने बताया दिवालीखाल में हुए प्रदर्शन के मामले में घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए अपर जिला मजिस्टेªट चमोली अनिल कुमार चन्याल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी इस घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट उपलब्घ करायेंगे।
जांच अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट चमोली अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि इस घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति 7 दिनों के भीतर किसी भी कार्य दिवस पर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से उनके कार्यालय/न्यायालय गोपेश्वर में प्रस्तुत कर सकता है।