Home उत्तराखंड मालदेवता डिग्री कालेजः नमामि गंगे की गतिविधियों का वार्षिक रिपोर्ट का किया...

मालदेवता डिग्री कालेजः नमामि गंगे की गतिविधियों का वार्षिक रिपोर्ट का किया गया विमोचन

302
0

देहरादून। शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ० वंदना शर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापकगणों की उपस्थिति में नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 में आयोजित सूचना शिक्षा एवं संचार (आईईसी) गतिविधियाँ की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया गया।

जिसमे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो० महेंद्र सिंह पंवार, प्रो० सुरेश चंद्र नौटियाल, प्रो० यतीश वशिष्ट, प्रो० अरुण अग्रवाल, प्रो० पूजा कुकरेती, डॉ० डिम्पल भट्ट, प्रो० गिरीश डगवाल, डॉ दयाधर दीक्षित डॉ० प्रत्तूषा ठाकुर, नोडल अधिकारी डॉ० कविता काला, सदस्य डॉ० सुमन सिंह गुँसाई, डॉ० श्रुति चौकियाल डॉ० रीना एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

नमामि गंगे पुस्तिका के विमोचन के उपरांत प्रो वंदना शर्मा ने नमामि गंगे प्रकोष्ठ के गठन से लेकर आज तक किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए नमामि गंगे प्रकोष्ठ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत उत्तराखंड में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के प्रति जनमानस मैं जो व्यापक जागरूकता एवं प्रचार प्रसार महाविद्यालय द्वारा किया गया उसका सार्थक प्रयास आज इस पुस्तिका में समाहित है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड में बहने वाली सभी नदियां हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक वैभव का प्रतीक है जिन्हें हमें नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संरक्षित करने का संकल्प लिया था वह सार्थक सिद्ध हुआ है। नोडल अधिकारी डॉक्टर कविता काला नमामि गंगे के सदस्य डॉ सुमन गुसांई एवं डॉ श्रुति चौकियाल एवं समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous articleराफ्टिंग एवं नशा मुक्ति संदेश के साथ शैक्षणिक भ्रमण संपन्न
Next articleरुद्रप्रयागः भाजपा पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को किया याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here