देहरादून। प्रबन्ध निदेशक जी0एम0वी0एन0 स्वाति भदौरिया ने श्रीनगर, कौडियाला, औली तथा बद्रीनाथ धाम पर्यटक आवास गृहों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवास गृह के प्रबंधकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवास गृहों में रुकने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। आवास गृह की बुकिंग पारदर्शी होनी चाहिए। पर्यटक आवास गृह के रख रखाव एवं बुकिंग सम्बन्धित अभिलेखों के रख रखाव में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय। इस दौरान आवास गृहों के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया। पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत औली रोपवे पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगवाए गए हैं।