बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून में चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपद मुख्यालय तथा विभिन्न विकासखंडों में गोष्ठियों व जागरुकता रेली का आयोजन किया गया।
जनपद के विकासखंड विकास नगर सहसपुर और रायपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं की जागरूकता हेतु आयोजित कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कन्या शिशु बालिकाओं व किशोरियों हेतु चलाई जा रही विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई।