Home Uncategorized विधायक कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा, चम्पावत से लड़ेगे सीएम...

विधायक कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा, चम्पावत से लड़ेगे सीएम धामी उपचुनाव

64
0

देहरादून। चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरूवार सुबह विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूड़ी के आवास पर पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा। विधान सभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूड़ी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसके बाद अब सीएम धामी के उपचुनाव को लेकर चल रही सभी अटकलें समाप्त हो गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट सेे उपचुनाव लड़ेगे।

दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश की थी। जिसके बाद अब कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा सौंपा है।
इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे।

इससे पहले बुधवार शाम को भाजपा प्रदेश संगठन की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर चर्चा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की अधिकारिक घोषणा की गई।

Previous articleसीएम धामी का चंपावत से उपचुनाव लड़ना तय, चम्पावत विधायक गुरूवार को सौंपेगे अपना इस्तीफा
Next articleसीएम धामी ने कहा कि पूर्णागिरी देवी ने बुलावा उपचुनाव के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here