Home उत्तराखंड विधायक कण्डारी ने बेहतर परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

विधायक कण्डारी ने बेहतर परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

246
0

देहरादून। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी द्वारा बोर्ड परीक्षा 2023-24 में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले देवप्रयाग क्षेत्र के दोनो विकासखण्ड कीर्तिनगर के 329 देवप्रयाग ब्लॉक के 226 शिक्षकों तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के उन सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया जिन्होंने अपने छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतिगिताओं में प्रतिभाग करवाया।

इस अवसर पर देवप्रयाग के विधायक कण्डारी ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में हमारी आत्मा निवास करती है। प्रत्येक विकास खण्ड से 5 हाई स्कूल और 5 इण्टर के टॉपर छात्रों को, अब सरकार शैक्षिक भ्रमण करवायेगी। और मैं यह कार्य विगत कई सालों से कर रहा हूँ. और अब ‘दीदी’ भारत दर्शन कार्यक्रम संचालित करने जा रहा हूँ।.जिसमें स्वयं सहायता समूह की लीडर होंगी, इंटर के बच्चों को अब कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी।

विनोद कंडारी का कहना है कि टैक्नोलॉजी को कभी अपने ऊपर हावी नही होने देना है,बल्कि उसका उपयोग करें. विद्यालय हमारी पाठशाला है।

बच्चों को खाद्य-पानी देना हमारा फर्ज है। सभी विद्यालयों को संसाधनो को पूर्ण करवा दिया जायेगा, डिजीटल बोर्ड से सभी विद्यालय आच्छादित होगें। अपनी संस्कृति का संरक्षण करें,और बच्चों को भी बतायें। भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम से बच्चों में प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ी है। कुल मिलाकर देखें तो भाजपा विधायक विनोद कंडारी की यह मुहिम शिक्षकों के उत्साहवर्धन करने के लिए शानदार है, क्योंकि शिक्षकों को
यदि सम्मान मिलता है, तो बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर परिणाम देने के लिए शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है।

Previous articleकेदारनाथ उप-चुनावः आशा नौटियाल ने तल्लानागपुर के गांवो में किया जनसम्पर्क, मांगा जनसमर्थन
Next articleगंगा स्वच्छता के साथ प्रारंभ हुआ साहसिक खेल प्रशिक्षण शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here