Home उत्तराखंड विधायक कंडारी ने किया मलेथा और लक्ष्मोली नहर के मरम्मत कार्य का...

विधायक कंडारी ने किया मलेथा और लक्ष्मोली नहर के मरम्मत कार्य का शिलान्यास

646
0

कीर्तिनगर। कीर्तिनगर के जयालगढ़ में विधायक विनोद कंडारी ने मलेथा नहर और लक्ष्मोली नहर के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 173.36 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस परियोजना से सिंचाई व्यवस्था बेहतर होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों को पानी की कमी की समस्या से निजात मिलेगी।स्

थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुलदीप,सहायक अभियंता मंगल सिंह, अपर सहायक अभियंता हेमंत पठोई, मंडल अध्यक्ष विनोद बिष्ट, परमेन्द्र पंवार, प्रधान ऋतु देवी, किरण बिष्ट, प्रियंका भट्ट, सरिता पुंडीर और पूजा राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Previous articleयूकेडी नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी गिरफ्तार
Next articleरिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here