Home उत्तराखंड विधायक केदारनाथ ने की इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य नियुक्त करने की मांग

विधायक केदारनाथ ने की इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य नियुक्त करने की मांग

601
0

केदारनाथ। विधायक केदारनाथ ने रुद्रप्रयाग जिले में चल रहे प्रधानाचार्यविहीन राजकीय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में कुल 80 राजकीय इण्टर कालेज हैं। जिनमें 62 इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य नहीं हैं। विधायक मनोज रावत ने बताया कि यही हाल पूरे राज्य का है। ज्यादातर राजकीय इण्टर कालेज प्रभारी प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना प्रधानाचार्य के इन कालेजों में किसी लेक्चचर को प्रधानाचार्य का चार्ज सौंप दिया जाता है, चूंकि ये लेक्चरर अपने साथियों के समकक्ष होते है इसलिए कालेज में सारा अनुशासन खत्म हो जाता है।

विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से मांग की है कि प्रधानाचार्यविहीन चल रहे राज्य के इण्टर कालेजों में प्रधानाचायों की नियुक्त की जाय ताकि इन कालेजों में शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि यह जनता और प्रदेश के नौनिहालों से सीधा जुड़ा मसला है। लिहाजा बिना राजनैतिक नफा-नुकसान के इस पर मुख्यमंत्री को फैसला लेना चाहिए।

Previous articleजीरो टालरेंसः दवा खरीद और गूल निर्माण घोटाले में कार्रवाई, सीएम त्रिवेन्द्र ने दिये आदेश
Next articleगढ़वाल कमिश्नर दफ्तर में सीएम का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी मिले नदारद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here