Home उत्तराखंड मोबाइल बना जान का दुश्मन, युवक की मौत

मोबाइल बना जान का दुश्मन, युवक की मौत

409
0

कोटद्वार। गुमखाल के भदालीखाल में उत्तराखंड रोडवेज की कोटद्वार डिपो की बस में हुए विस्फोट से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान शिव सिंह पुत्र वीर सिंह के तौर पर हुई है। शिव सिंह थलीसैण के कोटा गांव का रहने वाला था।

जानकारी के मताबिक रविवार सुबह पांच बजे उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी। इस बस में नौ लोग सवार थे। जैसे ही ये बस भदालीखाल के नजदीक पहुंची तो बस में धमाका सुनाई दिया। जिसके बाद परिचालक ने देखा की एक सवारी बस की फर्श में लेटा हुआ और उसकी हालात गंभीर थी।

इस घटना के बाद परिचालक बस को वापस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा ले गये। जहां इस सवारी की गंभीर हालत को देखते हुए राजकीय बेस हास्पिटल कोटद्वारा भेजा गया। बेस हाॅस्पिटल के डा० पंकज नेगी ने जब शिव सिंह की जांच की तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि शिव सिंह मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक मोबाइल फटने इस यह हादसा हुआ है।

इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। युवक की जेब में मिले आधार कार्ड उसकी शिनाख्त हुई। इस घटना की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है।

Previous articleसीएम तीरथ ने कोविड टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए
Next articleकोविड-19ः अब शादी में शामिल हो सकते है केवल 100 लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here