कला मंच नाट्य संस्था और डी ए वी कॉलेज के बीच एम ओ यू
देहरादून। बुधवार को कला मंच नाट्य पंजीकृत संस्था एवं डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किए गए जिसके अंतर्गत कला मंच महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कला की विभिन्न विधाओं, जैसे रंगमंच, सांस्कृतिक गतिविधियां, संवाद- प्रस्तुति, मंच तकनीक, वस्त्र -विन्यास, रंग- दीपन, रूप सज्जा आदि के सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण को सर्टिफिकेट कोर्स के तहत प्रदान करेगा।
प्रशिक्षण के पश्चात छात्र-छात्राओं को नाटक, वेब सीरीज, टीवी, विज्ञापन, लघु चलचित्र तथा म्यूजिक मीडिया आदि में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्रदान होगा।
इस संयुक्त हस्ताक्षर समारोह में डीएवी (पीजी) कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार एवं कला मंच की ओर से अध्यक्ष डॉ. जागृति डोभाल एवं सचिव टी. के. अग्रवाल तथा MOU समिति के संयोजक प्रो. एच.एस. रंधावा , IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ. ओनिमा शर्मा, मेंटेनेंस कमेटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीत बिश्नोई एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष डॉ. झरना बनर्जी उल्लेखनीय रूप में विद्यमान रहे।
