Home उत्तराखंड निकाय चुनावः यूकेडी ने चुनाव क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

निकाय चुनावः यूकेडी ने चुनाव क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

34
0

देहरादून। शुक्रवार को यूकेडी ने विद्या विहार कालोनी में चुनाव क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ किया। पार्टी के महापौर प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधिविधान से कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी कैप्टन वीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि सुरक्षा, स्वास्थ्य, कूड़ा प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट जैसे जनता से जुड़े सीधे मुद्दों को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि असंतुलित विकास के चलते देहरादून अपना स्वरूप खो चुका है। दून की जीवनदायिनी नदी बिदाल और रिस्पना नाले में तब्दील हो गई हैं। दून को उसके पुराने स्वरूप में लौटाना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों को जनता ने देख लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय दलों ने हमेशा मूलनिवासियों और स्थानीय जनता की अनदेखी की है। जिसके कारण जनता में बहुत आक्रोश है। मेयर प्रत्याशी कैप्टन बिरेन्द्र सिंह बिष्ट ने उपस्थित लोगों से यूकेडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि अगर हमें जनता का पूर्ण समर्थन मिलता है तो वे देहरादून महानगर की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करेंगे।

इस दौरान दल के वरिष्ट नेता आनंद प्रकाश जुयाल ,बहादुर सिंह रावत,जबर सिंह पावेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष संतोष भंडारी, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, पार्षद 73 नम्बर वार्ड पंडित सुरेश उपाध्याय, आंदोलनकारी परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं, प्रवीण गुसाईं, आशुतोष भंडारी, मोहन सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, वीरेंद्र दत्त चमोली, कौशल,राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, राजू थापा, रवि फोटो स्टूडियों, सोनु कोहली, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप सैनी, सियाराम, प्रवीण भट्ट,सूरज, गोपाल, श्रीकांत, विश्वनाथ शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Previous articleनगर निकाय चुनावः यूकेडी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here