Home उत्तराखंड नरेन्द्रनगरः स्थानीय नागरिकों के साथ डिग्री कालेज के कार्मिकों ने मनाया लोहड़ी...

नरेन्द्रनगरः स्थानीय नागरिकों के साथ डिग्री कालेज के कार्मिकों ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार

103
0

नरेन्द्रनगर। रेवड़ी, गजक, पवित्र अग्नि की पूजा और नृत्य के साथ राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के कार्मिकों ने स्थानीय नागरिकों के साथ लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया।

सांस्कृतिक संवर्धन को मद्देनजर रखते हुए डॉ नताशा द्वारा यह कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित किया गया। नरेंद्र नगर मुख्य स्टेशन पर लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया गया तथा कालेज स्टाफ एवं स्थानीय निवासियों के बीच गुड़, तिल ,रेवड़ी ,गजक, खील का वितरण किया गया।

दरअसल यह पर्व फसल और मौसम से जुड़ा हुआ पंजाब प्रांत का प्रमुख त्यौहार है जिसमें रवि की फसल की कटाई तथा नई फसल की बुवाई की तैयारी से पहले इसे मनाया जाता है। कृषि व प्रकृति को समर्पित यह त्यौहार प्रकृति के संवर्धन के साथ कृषि कार्य के लिए हमें प्रेरित करता है।

आमोद विनोद के बाद सभी लोगों ने सामूहिक रूप से भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक डॉ नताशा, प्राध्यापक डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ ज्योति सैली, डॉ संजय महर, विशाल त्यागी, गिरीश जोशी, भूपेंद्र खाती ,अजय एवं स्थानीय लोग प्रमुख तौर पर शामिल रहे।

Previous articleभाकपा माले ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव को बर्खास्त करने की उठाई मांग
Next articleरक्षामंत्री राजनाथ ने शौर्य स्थल का किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here