देहरादून। 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी डी० बी० एस० (पी०जी०) कॉलेज के 10 एन०सी०सी० कैडेट्स ने गुुरूवार को को मैक्स अस्पताल, देहरादून एवं सी०एच०सी० अस्पताल, रायपुर में कोरोना की हार हेतु टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया।
इसमें एन० सी० सी० कैडेट्स द्वारा टीकाकरण जनजागरूकता प्रचार पुस्तिकाओं के जरिये 45 साल या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने हेतु अपील की गई। इस दौरान कैडेट्स ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग जरूर टीका लगवाएं ताकि वे खुद को, समाज को और परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रख सके।
उन्होंने लोगों को प्रशासन का सहयोग करने एवं टीके के कोविड गाइडलाइन को पालन करने की अपील की। इसके साथ-साथ उनके विचारो को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए उनकी वीडियो एवं फोटो ली गयी, जिन्हे मीडिया पर डाला गया।
यह जागरूकता अभियान 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी ( ए० एन० ओ०) कैप्टन. डा० महिमा श्रीवास्तव की देखरेख मे हुआ जिसमे 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी की एन०सी०सी० छात्राओ ने शामिल होकर विशेष योगदान दिया।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)