Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने ग्राम सभा ईस्ट होपटाउन में क्षतिग्रस्त मकानों...

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने ग्राम सभा ईस्ट होपटाउन में क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया

324
0

सहसपुरः पूर्व जिला पंचायत सदस्य और युवा कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने ग्राम सभा ईस्ट होपटाउन ठाकुरपुर का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्राम सभा में बरसात से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आवास योजनाओं के तहत मकानों, शौचालय और सड़कों के आवेदन पत्र भी प्राप्त किये।

गौरतलब है कि विगत दिनों भारी बरसात के चलते ग्राम सभा के तहत कुछ ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे। राकेश नेगी ने पीड़ित परिवारों को मदद का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों की एक बैठक भी की। जिसमें उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को ब्लाक की विकास योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ब्लाक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ आवास, शौचालय और सड़कों निर्माण के आवदेन भी ग्रामीणों से प्राप्त किये।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में केवल भ्रष्टाचार का ही विकास हुआ है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते मंहगाई चरम पर है। नौजवान बेरोजगारी की आग में झुलस रहे हैं। कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार में बैठे जिम्मेदार अपना और अपनों के विकास करने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में इस अंहकारी और भ्रष्टाचारी सरकार को जनता माकूल जवाब देगी।

Previous articleमुख्यमंत्री आवास पर होगा जनता मिलन कार्यक्रम, मौके पर किया जाएगा समस्याओं का निस्तारण
Next articleदेहरादून ऑब-गाइन सोसाइटी द्वारा मनाया गया ‘किशोर स्वास्थ्य सप्ताह’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here