Home उत्तराखंड आगामी 25 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू: नई गाईडलाइन जारी

आगामी 25 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू: नई गाईडलाइन जारी

659
0

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड कफ्र्यू 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोविड कफ्र्यू के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आगामी 18 मई से प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण लागू होगा। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों को ही अनुमति होगी साथ ही 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा। वहीं मरीज के तीमारदारों के आने-जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू के दौरान मान्य होगी।

उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि में शामिल लोगों को अनुमन्य 20 लोगों को अनिवार्य रूप से कर्फ्यू पास दिया जाएगा। बैंक और राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान की अवधि 10 से 2 बजे तक दिन की कार्यविधि की गई। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन 4 व्यक्ति की अनुमन्यता है वहीं वाहन की 50ः की क्षमता अनुमन्य होगी। श्री उनियाल ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। 21 मई को परचून व राशन दुकानें 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी। उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड में आने-जाने के लिए पास की अनिवार्यता नहीं होगी परंतु पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसी प्रकार उद्योगों के लिए मजदूरों की सुरक्षा और आवागमन को अनिवार्य के स्थान पर यथासंभव कर दिया है।

Previous articleआपदा प्रबंधन मंत्री ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा नियत समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
Next articleपूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आहवान पर हरिद्वार में युवाओं ने किया रक्तदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here