Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में अप्रैल से बढ़ सकते है बिजली की दरें

उत्तराखण्ड में अप्रैल से बढ़ सकते है बिजली की दरें

43
0

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली ग्राहकों को यूपीसीएल झटका देने वाला है। एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होने वाली है। इसके लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से प्रस्तावित बिजली दरों को लेकर सुनवाई का दौर चल रहा है। यूपीसीएल हर साल आयोग को बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजता है। इस सुनवाई के बाद आयोग ऊर्जा निगम के प्रस्ताव और सुनवाई में आई आपत्तियों को ध्यान में रखकर नए वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दरें तय करता है। ऐसे में मार्च के आखिरी हफ्तें में नई बिजली दरों की घोषणा की जाएगी, जो एक अप्रैल से लागू होंगी।

जानकारी के मुताबिक 2 मार्च बुधवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में सुनवाई चली। इस दौरान सुबह के समय औद्योगिक, व्यवसायिक बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर सुनवाई हुई जबकि दोपहर में घरेलू बिजली दरों के मामले पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान अक्सर देखा जाता है कि उद्योग जगत से जरूर उनका प्रतिनिधिमंडल पहुंचता है, लेकिन घरेलू दरों पर सुनवाई के दौरान बेहद कम लोग पहुंचते हैं। जबकि आयोग की ओर से राज्य में कई स्थानों पर सुनवाई का कार्यक्रम तय किया जाता है।

गौरतलब है कि विद्युत नियामक आयोग को हर साल यूपीसीएल की ओर से अधिक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा जाता था। ऐसे में पहले के सालों में 25 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा जाता था। इसके बाद के वर्षों में 15 से 10 प्रतिशत तक का प्रस्ताव भेजा गया। हालाकि, इस बार महज चार प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया। सुनवाई के बाद इस पर अमल किया जाएगा। इस बार प्रदेश में बीते 27 फरवरी को रुद्रपुर, 28 बुधवार को देहरादून में सुनवाई है। हालांकि इसके बाद आगामी 8 मार्च को कोटद्वार नगर निगम में सुनवाई है।

Previous articleनरेन्द्रनगर पीजी कालेज में साहसिक पर्यटन के प्रशिक्षण के लिए बनाया गया कृत्रिम रॉक
Next articleपौड़ीः मारपीट के विरोध में डाक्टरों ने बंद रखी ओपीडी, मरीज रहे परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here