देहरादून: उत्तराखंड में 6वीं से 9वीं तक की कक्षाओं का नया सत्र 15 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। 2020-21 के शैक्षिक सत्र को लेकर ये आदेश जारी हुआ है।
इसके साथ ही प्रशासन ने 14 अप्रैल तक विद्यालयों में गृह परिक्षा का मूल्यांकन करने को कहा है। सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने ये निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना वायरस के चलते शिक्षण कार्य बाधित होने के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रशासन का ये फैसला सभी राजकीय और अशासकीय विद्यालयों में लागू होगा।
प्रशासन ने कोविड के कारण सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अनुसार कोविड नियमों को ध्यान में रखकर स्कूल संचालित होंगे।