Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 13.14 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 13.14 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

105
0
#image_title

नई टिहरी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद में 13 करोड़ 14 लाख लागत की 11 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मत्री ने इस मौके पर 1034 ग्राम पंचायतों को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किश्त की 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के माध्यम से क्लिक कर किया।

इन योजनाओं में जनपद टिहरी के भिलंगना विकासखण्ड में बूढ़ाकेदार व विनयखाल की 20 पर्वतीय नहरों (55.240 किमी.) की सुदृढीकरण योजना कुल लागत रुपये 488.74 लाख, भिंलगना विकासखण्ड के अंतर्गत घुत्तु बाजार एवं देवंज ग्राम की बाढ़ सुरक्षा योजना कुल लागत 485.25 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत कोन्ती बणगांव-सिलोली सेरा-चिलयालगांव तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज-1 कुल लागत रुपये 92.88 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकास खण्ड भिलंगना ग्राम सटियाला के तोक से ग्राम गवाणा मल्ला तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज-1 कुल लागत 61.71 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत घण्डियालधार से हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मंदिर से खोमचू नामे तोक खोली तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण का स्टेज-1 कुल लागत रुपये 99.97 लाख, विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम पंचायत पिपोला दुगं में पंचायती भवन कुल लागत रुपये 10 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत पलास में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत कोलधार में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत वीड में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड भिलगंना के ग्राम पंचायत मैड में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 10 लाख तथा विकास खंड जाखणीधार के अंतर्गत ग्राम मंदार में पंचायती भवन कुल लागत धनराशि रुपये 20 लाख के शिलान्यास की योजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर जिला सभागार टिहरी में कैबिनेट मंत्री द्वारा 1034 ग्राम पंचायतो को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किश्त रुपये 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के माध्यम से एक क्लिक में किया गया। तत्पश्चात् टिहरी बांध पुनर्वास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम तल्ला उप्पू के विस्थापन, सम्पार्शिक क्षति नीति में कट ऑफ डेट संशोधन, सम्पार्शिक क्षति के अन्तर्गत प्रभावित दुकानदारों को दुकान सहायता राशि भुगतान एवं भूमिहीन कृषकों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

कैबिनेट मंत्री द्वारा ग्राम तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर प्रकरण को केन्द्र में रखकर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। महाराज ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना को साकार रूप देने में जिन लोगों को भूमियाला छोेड़ना पड़ा है, उनके प्रति हमारा कर्त्तव्य है कि उनके पुनर्वास से संबंधित समस्याओं का निस्तारण समय से करें। उन्होंने टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्वास हेतु सरकार द्वारा निर्गत धनराशि को प्रभावित विस्थापित परिवारों को समय पर वितरित करना सुनिश्चित करें। लोगों की समस्याओं का समाधान करने की भावना से काम करने को कहा गया। पुनर्वास से संबंधित जो समस्याओं के समाधान हेतु केन्द्र से सम्पर्क करने की बात कही गयी।

इस मौके पर मा. मंत्री जी द्वारा 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी गई। राज्य योजनाओं के कार्यों में जन प्रतिनिधियों की भी राय लेने को कहा गया। कहा कि एक तिथि तय कर गांव में ग्राम स्थापना दिवस मना सकते हैं, जिसमें स्थानीय उत्पाद, बागवानी, साफ-सफाई आदि कार्य कर सकते हैं।
कहा कि केन्द्र से लगभग 132 करोड़ की धनराशि कॉम्पेक्टर हेतु लाई गई है। पंचायतांे को मजबूत करना है, इससे राज्य और देश का विकास होगा। राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी भोजन, पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस मौके पर मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्तिलाल शाह एवं प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी द्वारा पुनर्वास से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही टिहरी डैम के ऊपर स्थानीय लोगों हेतु 24 घण्टे आवागमन करने हेतु पूर्व में केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा कही गई बात पर अमल करने को कहा गया।

जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा भूमि प्रतिकर भुगतान के लम्बित मामलों का निस्तारण एक सप्ताह में कराने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी जायेगी।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, भिलंगना बसुमति घाणाता, एडीएम रामजीशरण शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, जिला महामंत्री उदय रावत, राजेन्द्र जुयाल, वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान, रघुवीर सजवाण, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आर.के. गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleनौ लाख लोगों को मिला टेलीमेडिसिन सेवा का लाभः डॉ0 धन सिंह रावत
Next articleरुद्रप्रयागः विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता गोष्ठियों का किया गया आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here