Home उत्तराखंड पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NMOPS 15 नवम्बर को करेगा सचिवालय में...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NMOPS 15 नवम्बर को करेगा सचिवालय में प्रदर्शन

210
0

देहरादून। सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 15 नवम्बर को प्रदर्शन करने की बड़ी तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS उत्तराखंड के आह्वान पर 15 नवंबर को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का एक बड़ा प्रदर्शन होगा।

इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु भी शरीक होंगे। उत्तराखंड के 50 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के द्वारा अपने सदस्यों को आह्वान किया गया कि 15 नवंबर 2021 को अधिक से अधिक संख्या में परेड ग्राउंड में पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती प्रदान।

इसी को लेकर शनिवार को उत्तराखंड NMOPS के प्रांतीय अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, प्रांतीय महामंत्री इं मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष इं शांतनु शर्मा, चेयरमैन संघर्ष समिति इं जगमोहन सिंह रावत, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार, जनपद देहरादून के अध्यक्ष सुनील गुसाई, मनोज अवस्थी, सुधीर आर्य, उत्तराखंड सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष सुनील लखेडा आदि उपस्थित थे। 15 नवंबर 2021 को प्रदेश स्तरीय रैली को सफल बनाने के लिए लगातार सभी कार्यालयों में जाकर सभी जनपदों के पदाधिकारी समस्त कर्मचारियों को जागरूक करने का काम करेंगे। जिससे बड़ी तादाद में कर्मचारी 15 नवंबर 2021 को परेड ग्राउंड में होने वाली इस रैली को सफल बना सकें।

शनिवार को NMOPS द्वारा अपने आंदोलन को गति देने हेतु पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित गीत का भी विमोचन किया गया। इस गीत के माध्यम से जन जन तक जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा और पेंशन की मांग को मजबूत किया जाएगा।

Previous articleशीतकाल के लिए बंद हुए यमनोत्रीधाम के कपाट
Next articleहल्के वाहनों की आवाजाही के लिए गोला नदी का पुल खुला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here